Sahara Refund Portal Process, Login, Apply, Registration and Status

क्या आपका भी पैसा फंसा हुआ है? और आप इधर-उधर चक्कर लगा कर थक चुके है। तो वक्त आ गया है उसे छुड़ाने का क्योकि सरकार ने अब एक नया पोर्टल लॉन्च किया है जिसके जरिए आप अपने अटके हुए पैसो को वापस पा सकते है। इस नए पोर्टल का नाम सहारा रिफंड है। Sahara Refund Portal के जरिये आप अपने पैसे कुछ ही समय में वापस पा सकते है।  लेकिन लिखे लिए कुछ शर्ते है और साथ ही आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए।

  • योजना का नाम: Sahara Refund Portal
  • E-mail: admn.crcs-coop@gov.in
  • Helpdesk number: 01120909044 / 01120909045

Sahara Refund क्या है?

CRCS-Sahara refund को भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 18 जुलाई 2023 को जारी की गयी नयी योजना है। इस योजना के जरिये जिन लोगो के पैसे अटके हुए है उन्हें वापस मिल सकते है। लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते है जो की आपको आगे देखने को मिलेंगे। अगर आपके पैसे भी अटके हुए है तो अब वक्त आ चूका है Sahara Refund Portal पर registrations करने का, क्योकि Sahara Refund Portal पर आवेदन करने के लिए आपको पहले सहारा रिफंड स्कीम पर पंजीकरण करने की जरूरत होगी।

Sahara Refund का उदेश्य:

जैसा की आप जानते है की हर चीज का कोई न कोई उदेश्य जरूर होता है उसी प्रकार सहर रिफंड का भी उदेश्य है।सहर रिफंड का मुख्य उदेश्ये अपने ग्राहकों को विश्वास दिलाना है। सहारा रिफंड आपको विश्वाश दिलाता है की आपको आपके पैसे वापस मिसकते है। साथ ही इस योजना के जरिये सरकार और नागरिको के बीच विस्वास का संबंध बढ़ेगा। ये उन सभी निवेशकों को रहत प्रदान करता है जिन्होंने इस पर पैसे निवेश किया था।

Sahara Refund के लाभ:

सहारा रिफंड के निम्नलिखित लाभ है:

  • ये एक सीधी और आसान प्रक्रीया है। निवेश सहारा रिफंड पर सीधे और बड़ी ही सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • निवेशको को उनके अटके हुए पैसे वापस मिलेंगे।
  • आवेदन के बाद कुछ दिनों में ही उन्हें उनके पैसे वापस मिलेंगे।
  • इस योना में सरका का समर्थन है जिसकी वजह से इसपर भरोसा किया जा सकता है।

Eligibility to apply Sahara Refund

जिन निदेशकों ने निर्दिष्ट दिनों से पहले सहकारी समितियों में अपने पैसे जमा किये है वो निवेशक सहारा रिफंड के लिए पात्र है।वह निर्दिष्ट तिथि 22 मार्च 2022 है।इसके अलावा वो निदेशक जिनके इन चार समितियों में पैसे फसे हुए है वो भी अपना पैसा वापस पाने के लिए सहारा रिफंड पर आवेदन कर सकते है। वो चार समिति निम्न है।

  • सहारा इंडिया (Sahara India)
  • सहारा रिफ़ंड (Sahara Refund)
  • सहारा लाइफ़ इंश्योरेंस (Sahara Life Insurance)
  • सहारा पर्सनल लिमिटेड (Sahara Personal Limited)

Sahara refund पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए दस्तावेज

Sahara Refund पर रजिस्ट्रेशन आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने बहुत जरुरी है। ये आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड (अगर जमा राशि 50,000 रूपये से ज्यादा है)
  • रसीद या जमा प्रमाण (deposit proof)
  • बैंक खाता विवरण

Sahara Refund पर Registration कैसे करे?

Sahara Refund पर registration करना बहुत ही आसान है। इस पर registration करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों को देखने की आवश्यकता है।

  • सबसे पहले CRCS Sahara Refund की आधारित वेबसाइट पर जाये। जो की ये http://mocrefund.crcs.gov.in है।
  • अब menu Bar के ‘Depositor registration’ पर क्लिक करे।
  • अब अपने ‘आधार नंबर के आखिर के चार नंबर’ डाले और उसके बाद ‘आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर’ को डाले।
  • ‘Captcha को डाले’ और ‘Get OTP’ पर क्लिक करे और ‘भेजी हुयी OTP को दर्ज करे’
  • अब OTP की पुस्टि करने के लिए ‘Verify OTP’ पर क्लिक करे।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपने अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है।

Sahara Refund पर अपना application status कैसे check करे?

अगर आप सहारा रिफंड पर अपना application status देखना चाहते है तो आप नीचे के स्टेप्स को फॉलो कर के बड़े ही आराम से अपना application status देख सकते है।

  • CRCS Sahara Refund के आधारित वेबसाइट पर जाये।
  • मेनू पट्टी दिए हुए विक्लपों में से ‘Depositor registration’ विक्लप को चुने।
  • नए पेज में दिए हुए ‘विवरणो को भरे’ और ‘Get OTP’ पर क्लिक करे।
  • अब अपने मोबाइल नंबर पर भेजे गए ‘OTP को दर्ज करे’ और OTP की पुष्टि करने के लिए ‘Verify’ पर क्लिक करे।
  • सभी प्रक्रियो को पूरा करने के बाद आपके स्क्रीन पर जोनया पेज आएगा वो आपकोआपके application के status को दर्शायेगा।